Apr 6, 2024
घर में पीपल का पेड़ उग जाए तो क्या करें? उखाड़ना सही या गलत
Laveena Sharmaहिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत ही पूजनीय माना गया है।
Surya Grahan Timingऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है।
यही वजह है कि पीपल के पेड़ को कभी काटाना नहीं चाहिए।
लेकिन अगर घर में कहीं पीपल का पेड़ निकल जाए तब क्या करें?
घर में पीपल का पेड़ निकलना अशुभ होता है। इसलिए इसे हटाने की सलाह दी जाती है।
अगर आपके घर मे पीपल का पेड़ उग गया है तो उसे पहले थोड़ा बड़ा होने दें।
उसके बाद इसे मिट्टी सहित खोदकर घर से दूर किसी दूसरी जगह पर लगा दें।
ऐसा करने से पेड़ भी बचा रहेगा साथ ही आपके घर पर वास्तु दोष भी नहीं लगेगा।
घर में पीपल का पेड़ उगने से आर्थिक स्थिति खराब होती है और परेशानियां आती हैं।
Thanks For Reading!
Next: किस्मत बदल सकता है घर में लगा आईना, इस दिशा में लगाया तो मिलेगी दिन-दूनी रात-चौगुनी तरक्की
Find out More