सोमवार में क्या नहीं खाना चाहिए
Jul 2, 2023
By: लवीना शर्मासोमवार का दिन चंद्र ग्रह का माना गया है इस जिन चीनी का सेवन करने से बचना चाहिए।
सोमवार के दिन अगर चाय भी पी रहे हैं तो उसमें चीनी का प्रयोग न करें।
सोमवार में बैंगन, सरसो का साग, काला तिल, कटहल और उड़द दाल नहीं खानी चाहिए।
सोमवार में नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
इस दिन भगवान शिव को पीली मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए।
सोमवार के दिन सफेद वस्त्रों का दान करने से बचना चाहिए।
सोमवार में दूध का दान भी नहीं करना चाहिए।
सोमवार में उत्तर, पूर्व और अग्नेय दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
इस दिन अपनी माता से विवाद न करें। उन्हें अपशब्द न कहें।
Thanks For Reading!
Next: जया किशोरी: सफलता का सिर्फ एक मूल मंत्र
Find out More