Aug 19, 2023
Vastu Upay: नमक से करें ये वास्तु उपाय, घर से दूर भाग जाएगी दरिद्रता
Jayanti Jhaज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक शुक्र और चंद्र का प्रतीक माना जाता है।
चुटकी भर नमक गरीबी दूर करने और किस्मत बदलने में बहुत कारगर माना जाता है।
धन लाभ और भाग्य को मजबूत करने के लिए नमक के टोटके बहुत काम के होते हैं।
नमक घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का काम करता है। नमक के पानी से पोछा लगाएं
कांच के गिलास में नमक डालकर बेडरूम में रख लें। इससे दाम्पत्य जीवन में लाभ मिलेगा।
इसके लिए नमक को कांच की प्याली में भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें।
पुरानी बीमारी से परेशान हैं इसके लिए बेड के नीचे कांच की बोतल में नमक भरकर रख देना चाहिए।
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नमक बोतल में भरकर रख दें।
नमक के पानी से स्नान करें शरीर की थकावट दूर हो जाएगी।
Thanks For Reading!
Next: आज भूलकर भी न बनाएं रोटी, ये है वजह
Find out More