Jan 19, 2024

ये है जूता-चप्पल रैक रखने की सही जगह, हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Laveena Sharma

सही दिशा में रखें शू रैक

​वास्तु अनुसार अगर सही दिशा में जूता-चप्पल की रैक रखी जाए तो इससे घर की कई परेशानियों का अंत हो सकता है।

Credit: canva

न करें ये गलती

ज्यादातर लोग अपने घर में कहीं भी जूता-चप्पल रैक रख देते हैं। लेकिन वास्तु अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता है।

Credit: canva

घर में जूता-चप्पल रखनी की एक निश्चित दिशा होती है। जिसके बारे में जानना जरूरी है।

Credit: canva

मान्यता है कि सही दिशा में जूता-चप्पल रैक रखने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Credit: canva

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जूते-चप्पल रखने के लिए दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करें

Credit: canva

अगर आप जूता-चप्पल रैक को हॉल में रखते हैं तो यहां दक्षिण-पश्चिम कोने में इसे रखें।

Credit: canva

जूता चप्पल रैक कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें।

Credit: canva

इसी के साथ कभी भी शू रैक प्रवेश द्वार पर भी नहीं रखना चाहिए।

Credit: canva

शू रैक में जूते हमेशा व्यवस्थित ढंग से रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: रामानंद सागर को ऐसे मिली रामायण बनाने की प्ररेणा, हनुमान जी ने दिए थे दर्शन