Mar 14, 2024

vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं ये खास पौधा, जीवन में बनी रहेगी मधुरता

Jayanti Jha

कई लोग घर की बालकनी या गार्डन में तरह-तरह के पेड़-पौधे रखते हैं।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में हर पौधे से संबंधित कुछ नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

स्नेक प्लांट को रखने के लिए सही दिशा का चुनाव करना भी जरूरी है।

Credit: Social

​दक्षिण-पूर्व दिशा ​

​वास्तु के अनुसार, स्नेक प्लांट को रखने के लिए घर का दक्षिण, पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा को सही माना गया है।​

Credit: Social

वास्तु के अनुसार, स्नेक प्लांट को प्रवेश द्वार के पास या लिविंग रूम लगाना चाहिए।

Credit: Social

​सकारात्मक ऊर्जा ​

​इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। ऐसा करने से रिश्तों में मधुरता बनी रहती है।​

Credit: Social

स्नेक प्लांट को घर में किसी टेबल या फिर किसी और इनडोर प्लांट के पास रखने से बचना चाहिए।

Credit: Social

स्नेक प्लांट को घर के बाथरूम में भी नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

स्नेक प्लांट के गमले को सीधा जमीन पर रखा जाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: मूलांक 6 की जातक हैं आलिया भट्ट, जानिए क्या होती इनकी खासियत

Find out More