Oct 12, 2023
Credit: istock
Credit: istock
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर मकान पूर्व या उत्तर मुख का है तो ड्राइंग रूम पूर्वोत्तर दिशा यानी ईशान कोण में होना चाहिए।
Credit: istock
मकान का मेन गेट अगर पश्चिम दिशा में है, तो लिविंग रूम पश्चिमोत्तर दिशा में होना चाहिए। इस दौरान घर में रखे जाने वाले सोफे का मुख भी लिविंग रूम के मुख की तरफ होना चाहिए।
Credit: istock
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का दरवाजा पश्चिम में है तो सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम में लगाना चाहिए।
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर किसी अन्य दिशा में है तो सिर्फ उत्तर और ईशान कोण को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगा सकते हैं।
Credit: istock
वास्तु के मुताबिक ड्राइंग रूम में रखे जाने वाले सोफा-सेट के लिए दिशा हमेशा दक्षिण-पश्चिम ही शुभ मानी जाती है।
Credit: istock