​Vastu Tips: ड्राइंग रूम में इस दिशा में रखें सोफा, जान लें इसका सही नियम

Jayanti Jha

Oct 12, 2023

​​वास्तु में घर को व्यवस्थित करने से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। जिन्हें गलती से भी नजरदांज नहीं करना चाहिए।​

Credit: istock

घर में दोष होने के कारण परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगता है।

Credit: istock

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर मकान पूर्व या उत्तर मुख का है तो ड्राइंग रूम पूर्वोत्तर दिशा यानी ईशान कोण में होना चाहिए।

Credit: istock

​मेन गेट​

मकान का मेन गेट अगर पश्चिम दिशा में है, तो लिविंग रूम पश्चिमोत्तर दिशा में होना चाहिए। इस दौरान घर में रखे जाने वाले सोफे का मुख भी लिविंग रूम के मुख की तरफ होना चाहिए।

Credit: istock

​दक्षिण-पश्चिम ​

​वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का दरवाजा पश्चिम में है तो सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम में लगाना चाहिए।​

Credit: istock

यदि आपका दरवाजा उत्तर में है तो दक्षिण, पश्चिम दिशा या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं।

Credit: istock

अगर घर पूरब मुख का है तो दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगा सकते हैं।

Credit: istock

​ईशान कोण ​

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर किसी अन्य दिशा में है तो सिर्फ उत्तर और ईशान कोण को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगा सकते हैं।

Credit: istock

​ड्राइंग रूम​

​वास्तु के मुताबिक ड्राइंग रूम में रखे जाने वाले सोफा-सेट के लिए दिशा हमेशा दक्षिण-पश्चिम ही शुभ मानी जाती है।​

Credit: istock

Vastu Tips: Place sofa in this direction in drawing room, know its correct rule