Oct 5, 2023

Vastu Tips: जान लें झाड़ू रखने का सही नियम, नही तो हो जाएंगे कंगाल

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का महत्व है। इसमें हर चीज को रखने का एक नियम बना होता है।

Credit: Social

​हिंदू धर्म ​

हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि झाड़ु को इतना महत्व दिया जाता है।

Credit: Social

मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर होता है उस घर से माता लक्ष्मी दूर हो जाती हैं।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में झाड़ू लगाने के बाद इसे खड़ा करके रखना उचित नहीं माना जाता है।

Credit: Social

​​मां लक्ष्मी​

​ऐसी मान्यता है कि जिस घर में झाड़ू को खड़ा करके रखा जाता है वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं वास करती हैं।​

Credit: Social

कभी भी घर के किसी सदस्य के बाहर निकलने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

घर में कभी टूटी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। यदि झाड़ू टूट जाए तो उसे जल्द हटा देना चाहिए।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र​

शाम के समय गलती से भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है।

Credit: Social

झाड़ू पर पैर लगाना मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। इस पर गलती से भी पैर ना लगाएं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: दिमाग के तेज और किस्मत के धनी होते हैं इस मूलांक वाले लोग

Find out More