Feb 29, 2024

Vastu Tips: बाथरूम में रख लें ये छोटी सी चीज, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा

Jayanti Jha

वास्तुशास्त्र के अनुसार सभी चीजों का वास्तु के अनुसार होना जरूरी है।

Credit: Social

​​​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि, बाथरूम या शौचालय में वास्तु दोष को कैसे दूर कर सकते हैं।​

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में ऐसे आसान उपायों के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

​धन हानि ​

बाथरूम में वास्तु दोष होने से धन हानि के साथ मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में खड़ा नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।

Credit: Social

अपने बाथरूम के किसी कोने में एक कटोरी में खड़ा नमक रख दीजिए।

Credit: Social

​बाथरूम में गहरे रंग ​

​बाथरूम में गहरे रंग का टाइल्स नहीं होना चाहिए। बाथरूम में हमेशा हल्के रंग के टाइल्स की लगवाएं।​

Credit: Social

बाथरूम में रखे टब या बाल्टी हमेशा पानी से भरे हों इस बात का भी ध्यान रखें।

Credit: Social

बाथरूम में उत्तर या पूर्व दिशा की ओर ही शीशा लगवाएं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: अनंत अंबानी मूलांक 1 के हैं जातक, जानिए इस जन्मांक वाले लोगों की खासियत