Feb 28, 2024

Vastu Tips: पर्स में रखें ये चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी!

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में हर एक चीज के लिए कुछ ना कुछ वास्तु नियम बताये गए हैं।

Credit: Social

पर्स में हम पैसों के अलावा और भी बहुत कुछ रखते हैं।

Credit: Social

​​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र में पर्स के लिए भी कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका प्रयोग करने से कभी वो खाली नहीं रहता है।​

Credit: Social

आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार पर्स में कौन सी चीजों को रखना चाहिए।

Credit: Social

पर्स में इन चीजों को रखने से बरकत आती है।

Credit: Social

पर्स में माता लक्ष्मी की तस्वीर रखने से इनकी कृपा आप पर बनी रहेगी।

Credit: Social

​यदि आप रुदाक्ष पर्स में रखते हैं तो इससे दरिद्रता दूर होगी।

Credit: Social

​पीतल या चांदी का सिक्का​

पीतल या चांदी माता लक्ष्मी के प्रिय धातु हैं। आप इनमें से किसी एक भी धातु का बना सिक्का अपने पर्स में रख सकते हैं।

Credit: Social

चावल के दाने

कहा जाता है कि अगर आप पर्स में चुटकी भर चावल रखते हैं तो इससे धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Gemstone: विवाह में हो रही देरी, तो धारण करें ये खास रत्न, जल्द बजेगी शहनाई

Find out More