Nov 27, 2023

Vastu Tips: घर की तिजोरी में रखें ये चीजें, भरा रहेगा खजाना

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में तिजोरी को मां लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है।

Credit: Social

​तिजोरी कभी खाली नहीं होती​

यह भी कहा जाता है कि जिसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है उस व्यक्ति की तिजोरी कभी खाली नहीं होती।

Credit: Social

​घर खुशियों से हमेशा भरा रहे ​

हर किसी की इच्छा होती है कि उसका घर खुशियों से हमेशा भरा रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहें।

Credit: Social

मां लक्ष्मी की नियमित पूजा-पाठ और उनसे जुड़े हुए उपाय करें।

Credit: Social

​चंदन की लकड़ी​

तिजोरी में मां लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए सुगंधित चीजें जैसे इत्र की शीशी, चंदन की लकड़ी रखें।

Credit: Social

पीपल का पत्ता लेकर इसपर देसी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से ॐ लिखकर तिजोरी में रख दें।

Credit: Social

​हल्दी की गांठ ​

तिजोरी में हल्दी की गांठ रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। हल्दी की गांठ को लाल या पीले कपड़े में लपेटकर रखना चाहिए।

Credit: Social

तिजोरी में पूजा की सुपारी, श्रीयंत्र या फिर लक्ष्मी यंत्र को जरूर रखें।

Credit: Social

तिजोरी में चांदी का सिक्का या कमल पर विराजमान लक्ष्मी माता की मूर्ति या तस्वीर रखें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस राशि की लड़कियों को बेवकूफ बनाना है मुश्किल

Find out More