Feb 17, 2024

Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से कार में रखें ये चीजें, दुर्घटनाओं का नहीं होगा खतरा

Jayanti Jha

घर में अगर वास्तु दोष हो तो जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Credit: Social

​दुर्घटनाओं का शिकार​

कार में वास्तु दोष होने के कारण व्यक्ति को कार रास नहीं होते और किसी न किसी तरह से व्यक्ति दुर्घटनाओं का शिकार होता रहता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, गाड़ी में टूटी-फूटी या खराब चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिएं।

Credit: Social

गाड़ी की खिड़की, कार्पेट और सीट को हमेशा साफ रखें।

Credit: Social

वास्तु के अनसार कार में काले रंग का कछुआ रखना बहुत शुभ माना जाता है।

Credit: Social

कार में मोर पंख रखने से नकारात्मकता दूर हो जाती है।

Credit: Social

वास्तु की मानें, तो गाड़ी में हमेशा पानी की एक बॉटल होनी चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार कार में गणेश जी की मूर्ति रखने से सारी बाधाएं दूर को जाती है।

Credit: Social

नमक कार में मौजूद निगेटिव एनर्जी दूर कर देता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Chanakya Niti Tips: जीवन में अपनाएं आचार्य चाणक्य की ये बातें,कभी नहीं होगी पैसों की कमी