Oct 11, 2023

Vastu Tips: पोंछा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

Jayanti Jha

वास्तु नियमों का पालन करने से जीवन में सुख, समद्धि आती है।

Credit: istock

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र में बताए नियमों के अनुसार घर के रख-रखाव और कामकाज करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

Credit: istock

वास्तु शास्त्र में पोंछा लगाने से जुड़े भी कुछ नियमों के बारे में बताया गया है।

Credit: istock

​​गुरुवार के दिन​

​गुरुवार के दिन पोंछा नहीं लगाना चाहिए। इस दिन पोंछा लगाने से बृहस्पति ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ता है।​

Credit: istock

​पानी में नमक​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पोंछा लगाते वक्त सप्ताह में 2 से तीन बार पानी में नमक जरूर मिलाना चाहिए।​

Credit: istock

गुरुवार, मंगलवार और रविवार के दिन पानी में नमक डालकर पोछा न लगाएं।

Credit: istock

पोंछा लगाने की शुरुआत उत्तर दिशा से करें और इसके बाद पूरे घर में पोछा लगाएं।

Credit: istock

पोंछा लगाने के लिए पुराने कपड़े और टूटी-फूटी बाल्टी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

Credit: istock

पोंछा लगाने के लिए एक साफ-सुथरी और साबुत बाल्टी का प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Numerology: 11 तारीख में जन्मे लोगों की विशेषताएं

Find out More