Nov 26, 2023

Vastu Tips: किचन में इस स्थान पर रखें ये सामान, घर में आएगी बरकत

Jayanti Jha

जब कभी घर में वास्तु दोष आ जाता है तो घर के सभी काम बिगड़ने लगते हैं।

Credit: Social

शास्त्र में घर की हर छोटी से लेकर बड़ी वस्तु को रखने के कुछ नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

​​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन का सामान रखने के लिए अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनवाना अच्छा माना जाता है।​

Credit: Social

​उत्तर दिशा की ओर​

वास्तु शास्त्र के अनुसार खाना बनाने वाले चूल्हे को इस तरह रखना चाहिए कि खाना बनाने वाले का मुख उत्तर दिशा की ओर रहे।

Credit: Social

साथ ही बर्तन स्टैंड और भारी सामान को दक्षिण पश्चिम दिशा में रख सकते हैं।

Credit: Social

वहीं ध्यान रखें कि किचन में बनी रोशनदान या खिड़कियां बड़ी होनी चाहिए।

Credit: Social

इसके अलावा किचन की खिड़कियों को बड़ा बनाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: इस मूलांक के लोग होते हैं किस्मत के धनी, पैसों की नहीं होती कमी