Apr 11, 2024
Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें तिजोरी, कभी नहीं होगी धन की कमी
Jayanti Jhaवास्तु नियमों के अनुसार काम करने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए वास्तु नियम बनाए गए हैं।
उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा में माना गया है।
तिजोरी रखने वाले कमरे में भी वास्तु नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है।
तिजोरी के कमरे के दरवाजे पूर्व या उत्तर दिशा में होने चाहिए।
तिजोरी वाले कमरे का दरवाजा दो किवाड़ों वाला होना शुभ माना जाता है।
तिजोरी में जहां तक संभव हो, कपड़े, बर्तन, फाइलें इत्यादि नहीं रखनी चाहिए।
साथ ही तिजोरी के सामने भगवान की कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।
तिजोरी में स्प्रे, अगरबत्ती आदि जैसी सुगंधित चीजें नहीं रखनी चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: Gemology: सोई किस्मत को जगा देता है ये खास रत्न, जानें धारण करने के नियम
Find out More