Apr 11, 2024

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें तिजोरी, कभी नहीं होगी धन की कमी

Jayanti Jha

वास्तु नियमों के अनुसार काम करने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Credit: Social

व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए वास्तु नियम बनाए गए हैं।

Credit: Social

उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा में माना गया है।

Credit: Social

तिजोरी रखने वाले कमरे में भी वास्तु नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है।

Credit: Social

तिजोरी के कमरे के दरवाजे पूर्व या उत्तर दिशा में होने चाहिए।

Credit: Social

तिजोरी वाले कमरे का दरवाजा दो किवाड़ों वाला होना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

तिजोरी में जहां तक संभव हो, कपड़े, बर्तन, फाइलें इत्यादि नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Social

साथ ही तिजोरी के सामने भगवान की कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

Credit: Social

तिजोरी में स्प्रे, अगरबत्ती आदि जैसी सुगंधित चीजें नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Gemology: सोई किस्मत को जगा देता है ये खास रत्न, जानें धारण करने के नियम

Find out More