Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा, धन- धान्य से भर जाएगी तिजोरी

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा, धन- धान्य से भर जाएगी तिजोरी

Feb 6, 2024

Jayanti Jha
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी चीजों का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी चीजों का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Credit: Social

 लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

Credit: Social

​लाफिंग बुद्धा​

​लाफिंग बुद्धा​

आप अपने घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ाना चाहते हैं तो एक लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें।

Credit: Social

​ दक्षिण पूर्व दिशा​

फेंगशुई के नियम के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है।

Credit: Social

पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा रखना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

Credit: Social

​मुख्य दरवाजे ​

जिस तरह गणेश जी का मुंह दरवाजे की तरफ होना शुभ होता है उसी तरह मुख्य दरवाजे को देखता हुआ लाफिंग बुद्धा धन समृद्धि को आकर्षित करने वाला माना जाता है।

Credit: Social

लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को बच्चों के स्टडी रूम में रखने से उनका मन पढ़ाई में लगता है।

Credit: Social

​घर या दफ्तर​

लाफिंग बुद्धा को घर या दफ्तर में जहां भी रखें इस बात का ध्यान रखें कि उसकी ऊंचाई आपकी आंखों के बराबर तक हो।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Chanakya Niti: बुद्धिमान लोगों को कभी नहीं करना चाहिए ये काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें