Apr 10, 2024

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, खुल जाएंगे कुबेर के भंडार

Jayanti Jha

हिंदू धर्म, ज्‍योतिष और वास्‍तु में झाड़ू को बहुत अहम माना गया है।

Credit: Social

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार झाड़ू को हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच रखना चाहिए।

Credit: Social

झाड़ू को लिटा कर ही रखें। इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

Credit: Social

कभी भी घर में टूटी हुई झाड़ू इस्‍तेमाल ना करें। किचन में भूलकर भी झाड़ू ना रखें।

Credit: Social

झाड़ू को इस तरह रखें कि किसी बाहरी व्‍यक्ति को झाड़ू दिखाई ना दे।

Credit: Social

झाड़ू को मुख्‍य द्वार पर रखने की गलती ना करें। ऐसा करने से घर में परेशानी आ सकती है।

Credit: Social

कभी भी शाम के समय झाड़ू ना लगाए। ऐसा करने से बहुत नुकसान होता है।

Credit: Social

जब भी झाड़ू लगाना शुरू करें तो पहले पश्चिम दिशा या उत्तर दिशा से झाड़ू लगाएं।

Credit: Social

नई झाड़ू खरीदने के लिए अमावस्या, मंगलवार, शनिवार और रविवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: किस्मत के धनी होते हैं इस मूलांक के लोग, सफलता चूमती है कदम

Find out More