Apr 10, 2024
Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें झाड़ू, खुल जाएंगे कुबेर के भंडार
Jayanti Jhaहिंदू धर्म, ज्योतिष और वास्तु में झाड़ू को बहुत अहम माना गया है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा के बीच रखना चाहिए।
झाड़ू को लिटा कर ही रखें। इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
कभी भी घर में टूटी हुई झाड़ू इस्तेमाल ना करें। किचन में भूलकर भी झाड़ू ना रखें।
झाड़ू को इस तरह रखें कि किसी बाहरी व्यक्ति को झाड़ू दिखाई ना दे।
झाड़ू को मुख्य द्वार पर रखने की गलती ना करें। ऐसा करने से घर में परेशानी आ सकती है।
कभी भी शाम के समय झाड़ू ना लगाए। ऐसा करने से बहुत नुकसान होता है।
जब भी झाड़ू लगाना शुरू करें तो पहले पश्चिम दिशा या उत्तर दिशा से झाड़ू लगाएं।
नई झाड़ू खरीदने के लिए अमावस्या, मंगलवार, शनिवार और रविवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है।
Thanks For Reading!
Next: Numerology: किस्मत के धनी होते हैं इस मूलांक के लोग, सफलता चूमती है कदम
Find out More