Jan 15, 2024

Vastu Tips: घर में उल्लू की मुर्ति रखना शुभ या अशुभ, जानें क्या है नियम

Jayanti Jha

अक्सर लोग अपने घर का निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार करवाते है।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र ​

वास्तु शास्त्र में घर में कुछ चीजों को रखना बेहद शुभ माना जाता है तो कुछ चीजों को अशुभ भी माना गया है।

Credit: Social

​घर में उल्लू की फोटो​

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में उल्लू की फोटो या मूर्ति रखने के लिए पूजा घर या स्टडी रूम उचित स्थान है।

Credit: Social

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, आप अपने ऑफिस या कार्यक्षेत्र में उल्लू की मूर्ति जरूर रखें।

Credit: Social

​फोटो या मूर्ति​

​आप उल्लू की फोटो या मूर्ति को अपने काउंटर, एकाउंट्स बुक, काम करने के स्थान आदि के पास रख सकते हैं।​

Credit: Social

घर पर उल्लू रखने से बुरी नजर का साया भी नहीं पड़ता है ।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार, ऑफिस में उल्लू को व्यवसाय से जुड़ी चीजों के पास रखें।

Credit: Social

इस बात का ध्यान रखें कि, ऑफिस में उल्लू को हमेशा अपने दाहिने ओर ही रखें।

Credit: Social

घर पर आप उल्‍लू को ऐसी जगह रखें, जहां उल्लू की नजर हर जगह पड़ सके।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: 3500 KG की अगरबत्ती से महकेगा अयोध्या राम मंदिर, लंबाई जान उड़ जाएंगे होश

Find out More