Oct 8, 2023

घर में सेंधा नमक का लैंप रखने के फायदे, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Laveena Sharma

वास्तु अनुसार घर में सॉल्ट लैंप यानि सेंधा नमक का लैंप रखना बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Credit: Times Now Digital

बाजार में ये लैंप आसानी से मिल जाता है। यह लैंप खास सेंधा नमक से बना हुआ होता है।

Credit: Times Now Digital

कहते हैं घर में सेंधा नमक का लैंप रखने से मां लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है।

Credit: Times Now Digital

इस लैंप से बेहद धीमी रौशनी आती है जो ह मानसिक शांति देती है।

Credit: Times Now Digital

अगर पति-पत्नी के आपसी संबंध अच्छे नहीं है तो बेडरूम में सेंधा नमक का लैंप जरूर रखें।

Credit: Times Now Digital

इस लैंप को आप जब जलाएंगे तब मानसिक सुख मिलेगा और आपके अपने पार्टनर से रिश्ते भी सुधरेंगे।

Credit: Times Now Digital

इस लैंप को जलाने से घर कलेशमुक्त रहेगा। जिससे धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी।

Credit: Times Now Digital

इस लैंप को जलाने से धन की हानि नहीं होगी और न ही आपको कभी आर्थिक संकट झेलना होगा।

Credit: Times Now Digital

घर में सेंधा नमक का लैंप जलाने से चंद्र और मंगल ग्रह भी मजबूत होंगे।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: Tarot Card Reading: यहां देखें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल

Find out More