Dec 29, 2023

Vastu Tips: घर में रखेंगे ऐसा कारपेट तो सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी

Laveena Sharma

​कारपेट घर को स्टाइलिश लुक ही नहीं देता बल्कि सुख-समृद्धि में वृद्धि भी करता है।

Credit: iStock

इसलिए कारपेट खरीदते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

Credit: iStock

सही साइज को करें सलेक्ट

जब आप अपने घर के लिए कारपेट खरीदना चाहते हैं तो पहले यह देखें कि आपको किस जगह पर उसे बिछाना है। उसके आधार पर ही आप सही साइज को सलेक्ट करें।

Credit: iStock

अगर कालीन का साइज छोटा या बड़ा होगा तो घर के लुक और सुख-समृद्धि पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

Credit: iStock

लिविंग रूम में रखें ऐसा कारपेट

वास्तु के अनुसार लिविंग रूम के लिए वर्गाकार या आयताकार कारपेट अच्‍छे होते हैं। इससे घर में आने वाले मेहमान आकर्षित होते हैं।

Credit: iStock

रंग-बिरंगे कालीन

विभिन्न डिजाइन, आकृति व रंगों के कालीन न केवल घर की शोभा बढ़ाते हैं तथा घर में सकारात्मकता का आगमन भी होता है।

Credit: iStock

सफाई का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि घर के कालीन को समय-समय पर साफ करते रहें। क्योंकि गंदे कालीन घर में नकारात्मकता लाते हैं वहीं साफ कालीन सुख-समृद्धि में वृद्धि करते हैं।

Credit: iStock

इस रंग के कारपेट न लाएं

ध्यान रखें कि लाल और पीले रंग का कारपेट घर आदि में नहीं रखना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह लक्ष्मी और हनुमान जी का रंग माना जाता है। लेकिन आप इन रंगों में मिक्स करके कोई अन्य रंग का उपयोग कर सकते हैं।

Credit: iStock

बच्चों के कमरे में रखें ऐसा कारपेट

बच्चों के कमरे में वाइब्रेंट कलर्स का कारपेट रखना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Ank Jyotish: पति का हमेशा साथ निभाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, भर के लुटाती हैं प्यार

Find out More