घर में टीवी कौन-सी दिशा में रखना चाहिए? जानें क्या कहता है वास्तु का नियम

Srishti

Sep 1, 2024

​वास्तु शास्त्र के नियम​

हमारे घरो में टीवी या तो लिविंग रूम में या फिर बेडरूम में होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में टेलीविजन रखने के कुछ नियम बनाए गए हैं।

Credit: canva

Shweta Tiwari Saree Blouse

​ गलत दिशा​

घर में टीवी अगर गलत दिशा में लगा है तो परिवार के सदस्यों के जीवन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Credit: canva

मोदक रेसिपी

​दक्षिण दिशा​

वास्तु के अनुसार घर में टीवी की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि टीवी देखते समय व्यक्ति का चेहरा दक्षिण दिशा की तरफ हो।

Credit: canva

​उत्तर-पूर्व कोना​

कभी भी टीवी घर के उत्तर-पूर्व कोने में ना लगाएं। इस दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का मार्ग बाधित होने लगता है और घर में नकारात्मकता आती है।

Credit: canva

​बेडरूम में टीवी​

वास्तु के अनुसार बेडरूम में टीवी दक्षिण पूर्व के कोने में लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि टीवी बेडरूम के सेंटर में ना हो, इससे दांपत्य जीवन में कलह उत्पन्न होती है।

Credit: canva

​प्रवेश द्वार के सामने ​

कभी भी टीवी घर के प्रवेश द्वार के सामने नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार प्रवेश द्वार के सामने टीवी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे परिवार में आपसी मतभेद होता है।

Credit: canva

​स्क्रीन पर कवर ​

बेडरूम में टीवी सेट है तो सोते समय उसकी स्क्रीन पर कवर जरूर चढ़ा दें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो घर में कलह का वातावरण बन सकता है।

Credit: canva

​लिविंग रूम में टीवी​

लिविंग रूम में टीवी दक्षिण पूर्व दिशा में रखें, क्योंकि दक्षिण पश्चिम व उत्तर पूर्व दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में रहने वाले लोगों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है।

Credit: canva

​धूल जमा न होने दें​

सही दिशा के अलावा कभी भी टीवी पर धूल जमा न होने दें। हमेशा साफ रखें, क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता ऊर्जा आती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कब है गणेश चतुर्थी, ये बातें मान लीं तो गणपत‍ि अपने साथ लाएंगे लक्ष्‍मी जी

ऐसी और स्टोरीज देखें