Sep 1, 2024
हमारे घरो में टीवी या तो लिविंग रूम में या फिर बेडरूम में होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में टेलीविजन रखने के कुछ नियम बनाए गए हैं।
Credit: canva
घर में टीवी अगर गलत दिशा में लगा है तो परिवार के सदस्यों के जीवन और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Credit: canva
वास्तु के अनुसार घर में टीवी की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि टीवी देखते समय व्यक्ति का चेहरा दक्षिण दिशा की तरफ हो।
Credit: canva
कभी भी टीवी घर के उत्तर-पूर्व कोने में ना लगाएं। इस दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा का मार्ग बाधित होने लगता है और घर में नकारात्मकता आती है।
Credit: canva
वास्तु के अनुसार बेडरूम में टीवी दक्षिण पूर्व के कोने में लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि टीवी बेडरूम के सेंटर में ना हो, इससे दांपत्य जीवन में कलह उत्पन्न होती है।
Credit: canva
कभी भी टीवी घर के प्रवेश द्वार के सामने नहीं होना चाहिए। वास्तु के अनुसार प्रवेश द्वार के सामने टीवी होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, जिससे परिवार में आपसी मतभेद होता है।
Credit: canva
बेडरूम में टीवी सेट है तो सोते समय उसकी स्क्रीन पर कवर जरूर चढ़ा दें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो घर में कलह का वातावरण बन सकता है।
Credit: canva
लिविंग रूम में टीवी दक्षिण पूर्व दिशा में रखें, क्योंकि दक्षिण पश्चिम व उत्तर पूर्व दिशा में टीवी रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में रहने वाले लोगों के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है।
Credit: canva
सही दिशा के अलावा कभी भी टीवी पर धूल जमा न होने दें। हमेशा साफ रखें, क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता ऊर्जा आती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स