Apr 22, 2024

कहीं बाथरूम में आप भी तो नहीं रखते खाली बाल्टी?

Laveena Sharma

आपने भी अपनी बड़े बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि बाथरूम में खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए

Credit: pinterest-com

लेकिन बाथरूम में खाली बाल्टी क्यों नहीं रखनी चाहिए? इस बारे में कम ही लोग जानते हैं।

Credit: pinterest-com

वास्तु अनुसार बाथरूम में खाली बाल्टी रखना अशुभ माना जाता है।

Credit: pinterest-com

बाठरूम में खाली बाल्टी रखने से मानसिक शांति नहीं मिलती और बुरे विचार आते रहते हैं।

Credit: pinterest-com

खाली बाल्टी नकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है। इससे आर्थिक स्थिति बेकार रहती है।

Credit: pinterest-com

खाली बाल्टी जीवन में भी खालीपन लाती है और पारिवारिक कलह का कारण भी बनती है।

Credit: pinterest-com

बाथरुम में खाली बाल्टी रखने से गरीबी आती है।

Credit: pinterest-com

इसलिए बाथरुम में पानी से भरी बाल्टी रखनी चाहिए। वास्तु अनुसार ये शुभ माना जाता है।

Credit: pinterest-com

बाथरूम में पानी से भरी बाल्टी रखने से धन और समृद्धि बढ़ती है।

Credit: pinterest-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मियों में इस जगह रखें पानी का मटका, पैसों की नहीं होगी कमी

ऐसी और स्टोरीज देखें