May 14, 2024

अलमारी रखने की कौन सी दिशा है सही? जानें वास्तु नियम

Jayanti Jha

अलमीरा का दरवाजा उत्तर दिशा की तरफ खुलना चाहिए।

Credit: Social

घर की अलमारी किस दिशा में रखनी चाहिए इसका जानना बेहद जरूरी है।

Credit: Social

Astrology

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अलमारी को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए।

Credit: Social

mole on body

इस दिशा में अलमारी रखने से घर में पैसो की कमी नहीं होती है।

Credit: Social

​अलमारी की सही दिशा​

अलमारी को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए, और न ही अलमारी के दरवाजे दक्षिण दिशा की तरफ खुलने चाहिए।

Credit: Social

अलमारी को अपने बेडरूम में इस तरह से रखा जाना चाहिए उनका दीवार के साथ सम्पर्क न हो।

Credit: Social

अगर आपकी तिजोरी अलमारी के अंदर है तो उसमें हमेशा कुछ गहने या पैसे रखे रहने चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार, अलमारी को भूलकर भी उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

कभी भी संगमरमर या किसी और पत्थर से बनी अलमारी घर में नहीं रखनी चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: आप सौ साल की योजना तो बना सकते हैं पर...नीम करोली बाबा की ये बातें आपको दिखाएंगे नई राह