Vastu Tips :प्रेग्नेंसी में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, मां के साथ बच्चा भी रहेगा सेहतमंद

Jan 5, 2024

Jayanti Jha

​हर मनुष्य की यही इच्छा होती है कि उसकी संतान स्वस्थ और गुणवान पैदा हो।

Credit: Social

​प्रेग्नेंसी एक महिला के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है।

Credit: Social

​दिशा दोष ​

दिशा दोष भी प्रेगनेंसी में एक बड़ी समस्या साबित हो सकती है। ऐसे में संतान प्राप्ति की चाहत रखने वाले जोड़े को सोने की दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए।

Credit: Social

​प्रेग्नेंसी में महिलाओं​

​वास्तु के अनुसार प्रेग्नेंसी में महिलाओं को लाल, काला, नारंगी और गहरे रंगो के इस्तेमाल से बचना चाहिए।​

Credit: Social

नेगेटिव फोटोज जैसे डूबती नाव, खतरनाक जानवरों की फोटो, उदास फोटोज लगाने से बचना चाहिए।

Credit: Social

प्रेग्नेंट महिला को अपने कमरे में मुस्कुराते हुए बच्चे की फोटो लगानी चाहिए।

Credit: Social

​श्री कृष्ण​

​संतान प्राप्ति की चाहत रखने वालों को अपने बेडरूम में भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर या मूर्ति रखनी चाहिए।​

Credit: Social

​रामायण या श्रीमद्भागवत​

गर्भवती महिला के कमरे में आप रामायण या श्रीमद्भागवत पुराण जरूर रखें हुए इसे नियमित रूप से पढ़ें।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार पूरे घर पर पीले चावलों से छिड़काव करें।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Numerology: इस मूलांक के लोग होते हैं बेहद ही समझदार, जानें और क्या होती है खूबियां

ऐसी और स्टोरीज देखें