Jan 18, 2024
Vastu Tips: बाथरूम में खाली बाल्टी रखने के नुकसान?
Laveena Sharmaवास्तु अनुसार बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। इससे आर्थिक तंगी आती है।
बाथरूम में रखी खाली बाल्टी दुर्भाग्य का कारण बनती है।
आपके शारीरिक और मानसिक कष्टों का कारण बाथरूम में रखी खाली बाल्टी हो सकती है।
वास्तु की मानें तो बाथरूम में रखी खाली बाल्टी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है।
बाथरूम की बाल्टी में हमेशा थोड़ा सा पानी भरकर रखना चाहिए।
बाथरूम में रखी हुई बाल्टी हमेशा साफ़ सुथरी होनी चाहिए।
कभी भी बाथरूम में टूटी हुई या लीक करती हुई बाल्टियों का इस्तेमाल न करें।
बाल्टी में हमेशा साफ पानी भरकर रखना चाहिए। गंदा पानी भरने से दुर्भाग्य आता है।
बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी का इस्तेमाल करना सबसे शुभ माना जाता है।
Thanks For Reading!
Next: Marriage Remedies: शादी में हो रही है देरी तो इन उपायों से बजेगी जल्द ही शहनाई
Find out More