Apr 29, 2024

Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनवाएं बालकनी, नहीं होगी किसी चीज की कमी

Jayanti Jha

किसी भी घर की बालकनी को ऊर्जा का मुख्य प्रवेश द्वार माना जाता है।

Credit: Social

घर में एक बालकनी का होना बहुत ही जरूरी होता है। जहां से बाहर का दृश्य नजर आए।

Credit: Social

बालकनी के लिए सबसे अच्छी दिशा आपके घर का पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व होती है।

Credit: Social

बालकनी रंग

​वास्तु के अनुसार हल्के रंग जैसे हल्के गुलाबी या नीले और हल्के बेज रंग बालकनी में करवाना चाहिए।​

Credit: Social

कभी भी घर के कबाड़ के लिए या फिर स्टोर की तरह बालकनी का इस्तेमाल न करें।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार बालकनी में दक्षिण और पश्चिम दिशा में बहुत सारे पौधे होने चाहिए।

Credit: Social

यदि बालकनी बड़ी हो तो इसमें एक बैठने का उचित स्थान जरूर होना चाहिए ।

Credit: Social

बालकनी पर फर्नीचर के लिए सबसे अच्छी दिशा दक्षिण-पश्चिम दिशा है।

Credit: Social

​ पानी का फव्वारा ​

​वास्तु के अनुसार बालकनी पर पानी का फव्वारा रखने से जातक को धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: महालक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, ससुराल पर करती हैं राज!