Feb 21, 2024

Untitled design (3)

Jayanti Jha

Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनवाएं बालकनी, तरक्की के खुलेंगे रास्ते

Credit: Social

​​घर की बालकनी​

घर की बालकनी एक ऐसी जगह है जहां व्यक्ति खुली हवा में बैठकर बाहर के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं।

Credit: Social

किसी भी भवन की बालकनी को ऊर्जा का मुख्य प्रवेश द्वार भी माना जाता है।

Credit: Social

अगर बालकनी गलत दिशा में हो तो यह आपके घर पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

Credit: Social

दक्षिण और पश्चिम दिशा की बालकनी को अच्‍छा नहीं माना जाता है।

Credit: Social

​​वास्तुशास्त्र​

​वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि आपका भवन पूर्वमुखी है,तो बालकनी पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए।​

Credit: Social

उत्तर मुखी भवन में बालकनी को पूर्व या उत्तर दिशा में बनाना लाभदायक रहता है।

Credit: Social

बालकनी की दीवारों का रंग एकदम हल्‍का होना चाहिए।

Credit: Social

दक्षिणमुखी भवन में बालकनी को पूर्व या दक्षिण दिशा में बनाना लाभदायक साबित होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग पाते हैं करियर में सफलता, समाज में भी मिलता है सम्मान

Find out More