May 21, 2023
अवनि बागरोलावास्तु के अनुसार घर या ऑफिस में क्रिस्टल वाली बॉल्स रखने से बहुत फायदे होते हैं।
Credit: Shutterstock
वास्तु और चाइनीज़ फेंगशुई के मुताबिक क्रिस्टल बॉल में सकारात्मक ऊर्जा होती है, जिससे जीवन में शांति और समृद्धि बनी रहती है।
Credit: Shutterstock
फेंगशुई और वास्तु दोनों के ही अनुसार लटकाने वाली और स्टैन्ड पर रखी क्रिस्टल की बॉल बराबर रूप से असरदार होती है।
Credit: Shutterstock
वास्तु में कहा जाता है कि, घर के दरवाज़े पर क्रिस्टल बॉल लगाना सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है। घर के मुख्य द्वार पर बॉल लगाने से घर में सकारात्मकता आती है।
Credit: Shutterstock
शादीशुदा जीवन में किसी तरह का कलह चल रहा है, तो ऐसे में बेडरूम के अंदर क्रिस्टल बॉल लगाने से पति-पत्नि के झगड़े कम होकर, सधुर जाते हैं।
Credit: Shutterstock
ऑफिस या कार्य स्थल पर क्रिस्टल की गेंद लगाने से उन्नति और आर्थिक लाभ मिलता है।
Credit: Shutterstock
अगर आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता, तो भी पढ़ाई वाले कमरे में क्रिस्टल बॉल लगा सकते हैं। इससे फोकस और रूझान बढ़ता है।
Credit: Shutterstock
घर की बाल्कनी में ऐसी जगह क्रिस्टल बॉल लगाएं, जहां उसके ऊपर सूरज की किरण पड़े। क्रिस्टल से टकराती किरण से घर की दिक्कतें, परिवार के सदस्यों के बीच के झगड़े खत्म होते हैं।
Credit: Shutterstock
घर में क्रिस्टल बॉल रखने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम, सद्भावना और लगाव बढ़ता है।
Credit: Shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स