Dec 19, 2023

Vastu Tips 2024: नये साल पर घर में लाएं ये पौधे, नहीं होगी धन की कमी

Jayanti Jha

वास्तु में कुछ ऐसे पेड़-पौधे बताए गए हैं जिन्हें लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

Credit: Social

लोग नए साल में खुशियों को पाने के लिए कई तरह की चीजों को घर में लाते हैं।

Credit: Social

धार्मिक मत के अनुसार नववर्ष में कुछ पौधों को घर में लाने से सुख-शांति का आगमन होता है।

Credit: Social

साल 2024 में आपको अपने घर में रातरानी के फूल जरूर लगाने चाहिए।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के मुताबिक रातरानी के फूलों की महक से मानसिक तनाव कम होता है।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार जिस घर में चंपा का पौधा होता है वहां से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में चमेली को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है।

Credit: Social

​हरसिंगार के फूल ​

धन की देवी माता लक्ष्मी को हरसिंगार के फूल बेहद प्रिय हैं। वास्तु के अनुसार हरसिंगार का पौधा घर की तमाम समस्याओं को हल करता है।

Credit: Social

घर में इस तरह के पौधे लगाने से धन धान्य की कभी कमी नहीं होती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: palmistry: यदि आपकी हथेली पर भी है ये तीन योग, तो मिलेगी अपार सफलता

Find out More