Jan 31, 2024

Vastu Upay: घर के द्वारा पर क्यों लटकाई जाती है नींबू-मिर्च, जानिए क्या इसका कारण

Jayanti Jha

किसी भी नए चीज की शुरुआत में नींबू पर पांच या सात मिर्च बांधकर लटकाना शुभ माना जाता है।

Credit: Social

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घरों और दुकानों के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्च लटकाते हैं।

Credit: Social

​​नींबू-मिर्च​

​नींबू-मिर्च लटकाने के पीछे मान्यता है कि नींबू में खटास होती है तो वहीं मिर्च तीखी होती है।​

Credit: Social

​नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन ​

नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन गुण के कारण ही इसे बुरी नजर के बचाव के लिए सबसे असरदार उपाय माना जाता है।

Credit: Social

घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा तो दूर रहती ही है।

Credit: Social

​वाहन में लटकाते हैं​

वहीं अगर आप इसे अपने वाहन में लटकाते हैं तो इससे दुर्घटना होने का खतरा नहीं रहता और आपके वाहन को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती।

Credit: Social

दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्च लटकाने से व्यापार को बुरी नजर नहीं लगती है।

Credit: Social

इस बात का ध्यान रखें कि हर हफ्ते नींबू-मिर्च की लटकन को बदलते रहना चाहिए।

Credit: Social

​नींबू-मिर्च ​

जब किसी बाहरी व्यक्ति की नजर नींबू-मिर्च पर पड़ती है तो उसकी एकाग्रता भंग होती है और वह अधिक समय तक घर या दुकान को नहीं देख पाता।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: घर में श्री राम की ऐसी तस्वीर लगाना है शुभ, चमक उठेगी किस्मत

Find out More