Jun 7, 2024

इस दिशा में रखा गया ड्रेसिंग टेबल पति को पहुंचाता है नुकसान

Laveena Sharma

वास्तु शास्त्र अनुसार घर की खुशहाली और समृद्धि में ​ड्रेसिंग टेबल का भी अहम योगदान होता है

Credit: canva

Jaya Kishori Famous Bhajan

तो वहीं गलत दिशा में रखा गया ड्रेसिंग टेबल बर्बादी का कारण बनता है।

Credit: canva

ड्रेसिंग टेबल को कभी भी बेड के सामने नहीं रखना चाहिए इससे दांपत्य जीवन में क्लेश रहता है।

Credit: canva

ड्रेसिंग टेबल रखने की सबसे सही दिशा उत्तर या पूर्व दिशा मानी जाती है।

Credit: canva

इस दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

Credit: canva

घर की दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशाओं में ड्रेसिंग टेबल नहीं रखनी चाहिए।

Credit: canva

इस दिशा में ​ड्रेसिंग टेबल कभी न रखें

​दक्षिण दिशा में रखे ड्रेसिंग टेबल पर बैठकर जब विवाहित स्त्रियां श्रृंगार करती हैं तो इसका जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Credit: canva

दक्षिण- पश्चिम दिशा में ड्रेसिंग टेबल रखने से पति-पत्नी के बीच लड़ाइयां होती हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: कोयले को हीरा बनाने की ताकत रखते हैं इस मूलांक के लोग, केतु से मिलती हैं ये खूबियां