Unlucky Moles: शरीर की इन जगहों पर तिल होना कष्टदायक!

लवीना शर्मा

Jan 16, 2023

जिसके बायें गाल पर तिल हो तो वह व्यक्ति अल्पभाषी, अधिक गुस्से वाला और धन खर्च करने वाला होता है।

Credit: iStock

यदि किसी शख्स की जीभ पर तिल है तो उसे स्वास्थ्य, शिक्षा और स्पीच संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: iStock

गर्दन के पीछे वाले भाग पर तिल का होना व्यक्ति के क्रोधी स्वभाव को दर्शाता है।

Credit: iStock

यदि किसी की हथेली पर तिल का निशान हो तो उस व्यक्ति को कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Credit: iStock

यदि पुरुष के सीने में दाहिनी ओर तिल हो तो उसे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Credit: iStock

जिन महिलाओं के दाहिने सीने पर तिल का निशान होता है उनमें कई प्रकार का नशा करने की प्रवृत्ति पायी जाती है।

Credit: iStock

यदि तलवे पर तिल हो तो स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, दुश्मनों से चुनौती आदि का सामना करना पड़ता है।

Credit: iStock

अगर बायें पैर पर तिल हो तो व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जीवनसाथी से मतभेद रहते हैं।

Credit: iStock

यदि भौंह पर बायीं ओर तिल हो तो व्यक्ति को बिजनेस और नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: A से शुरू होता है नाम, तो इस चीज में हैं आप भाग्यशाली

ऐसी और स्टोरीज देखें