Aug 17, 2023

Turtle Ring: कछुए की अंगूठी पहनने के फायदे, इन राशियों को करती है सूट

Jayanti Jha

धन का मिलता है लाभ

वास्तुशास्त्र के अनुसार कछुए की अगूंठी पहनने से जातक को धन का लाभ होता है। जो लोगों धन की कमी से परेशान होते हैं उन लोगों के ये रिंग अवश्य ही धारण करनी चाहिए।

Credit: Pintrest

नकारात्मकता होती है दूर

वास्तुशास्त्र के अनुसार कछुए की अगूंठी धारण करने से नकारात्मक उर्जा दूर होती है, इसके साथ ही जातक की जिंदगी में सकारात्मकता आती है।

Credit: Pintrest

सौभाग्य की होती है प्राप्ति

ज्योतिष शास्त्र में कछुए को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसा माना जाता है कि कछुए की अगूंठी पहनने से जातक के जीवन में सुख- समद्धि आती है। इसको धारण करने से तरक्की के नये रास्ते खुलते हैं।

Credit: Pintrest

दोषों से मिलती है मुक्ति

वास्तुशास्त्र के अनुसार कछुए की अगूंठी धारण से जातक को हर तरह के दोषों के मुक्ति मिलती है। कछुए की अंगूठी पहनने से जीवन में शांति का वास होता है।

Credit: Pintrest

आत्मविश्वास

कछुए की अगूंठी पहनने से व्यक्ति के भीतर का आत्मविश्वास प्रबल होता है। जिन लोगों को अपने पर विश्वास नहीं होता उन्हें ये रिंग धारण करना चाहिए।

Credit: Pintrest

समस्याएं होती है दूर

वास्तुशास्त्र के अनुसार कछुए की अगूंठी पहनने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याओं का समाधान मिल जाता है।

Credit: Pintrest

आर्थिक तंगी होती है दूर

कछुए की अंगूठी धारण करने से जो भी आर्थिक परेशानियां होती हैं वो दूर हो जाती हैं। इस रिंग को धारण करते ही सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है।

Credit: Pintrest

मकर राशि वालें कर सकते हैं धारण

कछुए की अंगूठी हर राशि वालों को सूट नहीं करती है। मकर राशि वाले इस अंगूठी को धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से उनके जीवन में सुख- समद्धि आएगी।

Credit: Pintrest

​ये राशि वाले ना करें धारण

मेष, वृश्चिक, मीन और कन्या राशि वाले जातकों को ये रिंग नहीं धारण करनी चाहिए। अगर वो फिर भी ये धारण करते हैं तो उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Credit: Pintrest

Thanks For Reading!

Next: गीता की ये मोटिवेशनल बातें आपका जीवन बदल देंगी

Find out More