Oct 3, 2024

Aaj Ka Rashifal 3 October 2024: नवरात्रि का पहला दिन इन चार राशियों के होगा खास

Jayanti Jha

मेष

चन्द्रमा सप्तम तथा एकादश शनि जॉब में प्रगति के मार्ग प्रशस्त करेंगे। व्यावसायिक बाधाओं का समाधान होगा।

Credit: Social

navratri pujan vidhi

वृष

खष्ठम चन्द्रमा व इस राशि के गुरु बिजनेस प्रोग्रेस देंगे। बैंकिंग जॉब से सम्बंधित जातकों के लिए बहुत शीघ्र प्रोमोशन की सम्भावना है। स्टूडेंट्स पढ़ाई करें।

Credit: Social

मिथुन

चन्द्रमा पंचम गोचर कर रहे हैं। जॉब के लिए दिन महत्वपूर्ण पूर्ण रहेगा। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा।

Credit: Social

कर्क

चतुर्थ चन्द्रमा,कुम्भ के शनि व एकादश गुरु बिजनेस के लिए अनुकूल हैं। जॉब में लगातार मेहनत के बावजूद अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिल पा रही है।

Credit: Social

सिंह

तृतीय चन्द्रमा,कुम्भ के शनि व द्वितीय सूर्य के गोचर आज आपको लाभ देंगे। व्यवसाय में किसी विशेष वर्क के पूर्ण होने लेकर खुश रहेंगे। कर्क राशि के उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।

Credit: Social

कन्या

चन्द्रमा द्वितीय है। नवम गुरु भग्योदय देगा। वृष के गुरु धन वृद्धि करेंगे। जॉब प्रोमोशन को लेकर सफल रहेंगे।

Credit: Social

तुला

चन्द्रमा आज इसी राशि में रहकर अत्यंत लाभ देंगे। जॉब को और बेहतर करने को लेकर प्रयासरत रहेंगे। स्टूडेंट्स करियर में सफलता के लिए खूब मेहनत करें। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।

Credit: Social

वृश्चिक

चन्द्रमा द्वादश हैं। धार्मिक कार्यों से खुश रहेंगे। परिवार संग यात्रा से मन आनन्दित रहेगा।

Credit: Social

धनु

जॉब में परफार्मेंस और बेहतर करें। अनचाही यात्रा से परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य सुख में बाधा रह सकती है। स्टूडेंट्स सफल रहेंगे। आज का उपाय -तिल दान करने से दैहिक संताप से मुक्ति मिलेगी।

Credit: Social

मकर

कर्म भाव का चन्द्रमा व पंचम गुरु छात्रों के लिए बेहतर तो कुम्भ का शनि स्वास्थ्य के लिए थोड़ा अशुभ है। बिजनेस में प्रगति संभावित है। आप एक धार्मिक व्यक्ति हैं।

Credit: Social

कुंभ

नवम चन्द्रमा तथा इस राशि के शनि बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण हैं। गुरु चतुर्थ परिवार के लिए मंगलमय है। परिवार में किसी साथी सदस्य के व्यवहार से परेशान रह सकते हैं।

Credit: Social

मीन

अष्टम चन्द्रमा स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा नहीं हैं। गुरु तृतीय हैं। स्टूडेंटस अध्ययन को लेकर खुश रहेंगे। द्वादश शनि गोचर के सहयोग से व्यवसाय में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके उच्चाधिकारियों का बहुत योगदान रहेगा।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Rashifal 2 October 2024: सूर्य ग्रहण का सभी 12 राशियों पर प्रभाव