Sep 29, 2024
मंगल अब तृतीय तथा चन्द्रमा पंचम में है। व्यवसाय में प्रोग्रेस के लिए प्रयास का उचित समय है। व्यवसाय में प्रगति के मार्ग में आने वाली बाधाओं का समाधान होगा।
Credit: Social
-चतुर्थ चन्द्रमा घर परिवार के लिए अनुकूल है। जॉब उन्नयन की सम्भावना है। ऑफिस में विवादों से बचें। स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ साथ ध्यान व योग भी करें।
Credit: Social
तृतीय चन्द्रमा आज परिवार व मांगलिक कार्यों के लिए मंगलमय है। रुका हुआ कोई महत्वपूर्ण सरकारी कार्य पूर्ण होगा।
Credit: Social
चन्द्रमा द्वितीय भाव में है। स्टूडेंट्स के करियर में लगातार सफलता मिलेगी। यदि आप रियल स्टेट में धन का निवेश करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।
Credit: Social
गुरु वृष में व चन्द्रमा आज इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। व्यवसाय में उन्नति को लेकर खुश रहेंगे।
Credit: Social
सूर्य बुध बिजनेस के न्यू डील से सफल करके धन आगमन के संकेत दे रहे हैं। जॉब में भी पद परिवर्तन व प्रोमोशन के सूत्र हैं।
Credit: Social
बुध व शनि गोचर बैंकिंग व आईटी करियर को और बेहतर करने को लेकर सपोर्ट में रहेंगे। छात्र करियर में सफलता के लिए खूब मेहनत करें।
Credit: Social
शनि चतुर्थ व चन्द्रमा दशम में रहकर बिजनेस व जांब में प्रगति देंगे। जॉब में पोस्ट को लेकर विशेषकर किसी बड़े परिवर्तन को लेकर मन हर्ष से भरा रहेगा।
Credit: Social
गुरु खष्ठम व चन्द्रमा नवम यानी भाग्य भाव में सबके के लिए शुभ हैं। करियर सफल रहेगा।
Credit: Social
अष्टम चन्द्रमा व पंचम गुरु आज करियर में लाभ देगा। चन्द्रमा हेल्थ में थोड़ा डिस्टर्बेंस देगा।यात्रा संभावित है। योग व ध्यान आपके जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।
Credit: Social
शनि इसी राशि में व चन्द्रमा सप्तम रहकर जांब में लाभ देंगे। बिजनेस में वर्क लोड तथा किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीक़े से हल करें।
Credit: Social
गुरु तृतीय व चन्द्रमा पंचम गोचर करके छात्रों को बेहतर मंगलमय फल देंगे। जॉब प्रोग्रेस को लेकर खुश रहेंगे। छात्र स्टडी में अपनी पढ़ने की पद्धति को सही दिशा देंगे
Credit: Social
Thanks For Reading!
Find out More