Sep 22, 2024

Aaj Ka Rashifal 22 September 2024: मेष से लेकर मीन तक क्या रहेगा सारी राशियों का हाल

Jayanti Jha

मेष

इस स्थान पर चन्द्रमा व द्वितीय स्थान पर गुरु है। मङ्गल व चन्द्रमा परिवार के लिए मंगलमय हैं। जॉब व व्यवसाय को लेकर प्रसन्न रहेंगे।

Credit: Social

बेडरूम वास्तु

वृष

गुरु इसी राशि में है। द्वादश चन्द्रमा धार्मिक सतसंग का सुख देगा। व्यवसाय में नवीन दायित्व के मिलने की सम्भावना है। वाद विवाद से बचें।

Credit: Social

मिथुन

व्यवसाय के लिए द्वादश का गुरु व एकादश चन्द्रमा शुभ है। व्यवसाय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। मीडिया,आईटी व बैंकिंग जॉब के लिए समय अनुकूल रहेगा।

Credit: Social

कर्क

चन्द्रमा दशम व गुरु एकादश मंगलमय है। राहु स्वास्थ्य समस्या दे सकता है। बिजनेस वर्क में लगातार कुछ नवीन कार्यों की तरफ लगे रहने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है।

Credit: Social

सिंह

आज सूर्य इसी राशि से द्वितीय भाव में हैं। गुरु दशम व चन्द्रमा नवम है। जॉब में प्रोमोशन को लेकर प्रयास सफल रहेंगे। उच्चाधिकारियों की सहायता मिलेगी।

Credit: Social

कन्या

चन्द्रमा अष्टम लेकिन गुरु नवम गोचर कर रहे हैं। जॉब में बुध व शुक्र आपको सफल करेंगे। किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा। स्टूडेंट्स करियर प्रोग्रेस में सफल रहेंगे।

Credit: Social

तुला

सप्तम चन्द्रमा धार्मिक सतसंग देगा। राशि स्वामी शुक्र व बुध जॉब व बिजनेस के लिए शुभ है। मैनेजमेंट, ,आईटी,व बैंकिंग से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। बिजनेस प्रोग्रेस बेहतर रहेगी।

Credit: Social

वृश्चिक

चन्द्रमा खष्ठम तथा सप्तम गुरु जॉब में लाभ देगा। फेमिली डिस्प्यूट को लेकर मन परेशान रहेगा। फेमिली डिस्प्यूट्स को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान आज हो जाएगा।

Credit: Social

धनु

चन्द्रमा इसी राशि से पंचम में व गुरु खष्ठम है। रुका धन प्राप्त होगा। व्यवसाय को और बेहतर करें। करियर में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे। धार्मिक सतसंग से भय से मुक्ति मिलेगी।

Credit: Social

मकर

द्वितीय शनि व चतुर्थ चन्द्रमा बिजनेस में सफल करेंगे। स्टूडेंट्स के करियर में सफलता है। ऑफिस में कार्य का वातावरण पहले से बेहतर होगा।

Credit: Social

कुंभ

चतुर्थ गुरु व तृतीय चन्द्रमा परिवार में सफलता व जॉब में नवीन पद या दायित्व प्रदान कर सकते हैं। बिजनेस में आने वाली समस्याओं को हल करें।

Credit: Social

मीन

द्वितीय स्थान का चन्द्रमा तथा तृतीय गुरु परिवार में बड़ी सफलता देंगे। जॉब वर्क का तनाव रह सकता है। बिजनेस के प्रति सकारात्मक सोच ही आपको सही दिशा में ले जाएगी।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: रईस लोग घर में रखते हैं ये खास सात चीजें, तभी दिन रात बरसती मां लक्ष्मी की कृपा