Feb 4, 2024

Tiger Stone: इस स्टोन को माना जाता है बहुत शुभ,धारण करते ही बदल जाती है किस्मत

Jayanti Jha

प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में रत्नों का खास महत्व होता है।

Credit: Social

​रत्न शास्त्र ​

रत्न शास्त्र में जिंदगी के तमाम पहलुओं और उनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर अलग-अलग रत्नों के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

कुंडली में यदि कोई ग्रह दोष हो तो उससे संबंधित रत्न धारण करने से व्यक्ति को राहत मिलती है।

Credit: Social

नाम की तरह इस रत्न में टाइगर जैसे पीले और काले रंग की धारियां होती हैं।

Credit: Social

यह स्टोन तेजी से व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

Credit: Social

टाइगर स्टोन मेष, धनु और मीन राशि वाले जातक धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

धारण करने से पहले किसी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें।

Credit: Social

रत्न शास्त्र के अनुसार टाइगर स्टोन का स्वामी ग्रह मंगल और सूर्य है।

Credit: Social

किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ये रत्न धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

चंद्रमा को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन अनामिका उंगली में धारण करें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips For Main Gate: इस दिशा में बनवाएं मुख्य दरवाजा, मिलेगी तरक्की

Find out More