Jul 10, 2024

इन राशि वालों की बंद किस्मत का दरवाजा खोलता है ये खास रत्न

Jayanti Jha

रत्न शास्त्र

​रत्न हमेशा ज्योतिष शास्त्र सलाह के बाद ही धारण करना चाहिए। हर रत्न हर किसी को सूट नहीं करता है।​

Credit: Social

रत्न शास्त्र में रत्नों की विशेषता बताई गई है। इसमें 9 रत्नों के बारे में बात की गई है।

Credit: Social

लकी तिल

​पुखराज रत्न​

जिन जातकों की कुंडली में बृहस्पति शुभ स्थिति में होता है। उन लोगों को पुखराज धारण करना चाहिए।

Credit: Social

मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए पुखराज धारण करना शुभ होता है।

Credit: Social

पुखराज को हमेशा सोने की अंगूठी में जड़वा करना पहनना चाहिए। इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Credit: Social

जब भी आप पुखराज पहनें, उसे गंगाजल और दूध से इसे साफ कर लें।

Credit: Social

इस रत्न को धारण करने से घर में धन संपत्ति की कोई कमी नहीं रहती है।

Credit: Social

इस रत्न को धारण करने से विवाह में होने वाली समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

Credit: Social

​बृहस्पतिवार के दिन​

बृहस्पतिवार के दिन ही पुखराज रत्न को धारण करना चाहिए, क्योंकि ये गुरु ग्रह का ही कारक माना जाता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: IAS, IPS बनते हैं इस मूलांक के जातक, कमाते हैं अपार धन- दौलत