Jul 24, 2024

नीम करोली बाबा की ये खास बातें व्यक्ति को बनाती हैं व्यक्ति को धनवान

Jayanti Jha

नीम करोली बाबा को मानने वाले दुनिया में लाखों लोग हैं।

Credit: Social

नीम करोली बाबा

इनके चमत्कारों से बहुत से लोगों का कल्याण हुआ है। बाबा नीम करोली ने सबको आध्यात्मिक मार्ग दिखाया है।

Credit: Social

नीम करोली बाबा ने इस संसार की परेशानियों का भी समाधान बताया है।

Credit: Social

जो गरीब होने के बाद भी दूसरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाता है, हकीकत में वही धनवान होता है।

Credit: Social

व्यक्ति तभी धनवान माना जा सकता है जब उसे इस धन का उपयोग सही से करे।

Credit: Social

नीम करोली बाबा का कहना है कि धनवान वही है जो खुद को गरीब नहीं समझता है।

Credit: Social

असली धनवान वही है जो कर्म, भाव, कल्याण और भक्ति से भरा हुआ है।

Credit: Social

नीम करोली बाबा ने भक्तों को बताया है कि धन का दिखावा व्यर्थ है।

Credit: Social

​नीम करोली बाबा के अनुसार हर मनुष्य आजकल सोना, चांदी जुटाने में परेशान रहता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: पिता की किस्मत चमका देती हैं इस मूलांक की लड़किया, भरती हैं भंडार