Nov 20, 2023

कार्तिक महीने में तुलसी से जुड़े ये उपाय कराएंगे धन की बरसात!

Jayanti Jha

कार्तिक माह की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने का सनातन धर्म में काफी महत्व है।

Credit: Social

कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को अति प्रिय है।

Credit: Social

कार्तिक माह में प्रतिदिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना चाहिए।

Credit: Social

​​तुलसी को जल अर्पण​

​इस माह में सुबह स्नान कर तुलसी को जल अर्पण करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और आने वाले संकट भी समाप्त हो जाते हैं।​

Credit: Social

धनतेरस से लेकर दिवाली तक तुलसी पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक अवश्य जलाएं।

Credit: Social

तुलसी का पौधा रखने के लिए दिशा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।

Credit: Social

भगवान विष्णु को तुलसी बहुत-ही प्रिय मानी गई है।

Credit: Social

​​एकादशी के दिन ​

​कार्तिक महीने में एकादशी के दिन तुलसी के पेड़ में लाल चुनरी ओढ़ाकर श्रृंगार का सामान अर्पण करें।​

Credit: Social

​​बीज मंत्रों का जाप करें​

​कार्तिक के महीने में तुलसी के पेड़ में जल अर्पण कर विष्णु भगवान के बीज मंत्रों का जाप करें।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: रसोई में ऐसे रखें तवा कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत!

Find out More