Tarot Card Reading: जानें सोमवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा
Laveena Sharma
मेष राशि
जॉब में प्रोमोशन को लेकर परेशान मत हों। सब बेहतर व अपने समय पर होगा। बिजनेस में सफल रहेंगे, न्यू डील लाभ देगी।
Credit: iStock
वृषभ राशि
बेवजह के विवादों से बचें। ध्यान व योग करें। आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। क्रोध पर संयम रखें। शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।
Credit: iStock
मिथुन राशि
अपने परफार्मेंस को लेकर मन प्रसन्न रहेगा। रुका हुआ कोई स्टडी प्रोजेक्ट पूर्ण होगा। जॉब को लेकर चिंतित रहेंगे।
Credit: iStock
कर्क राशि
स्टूडेंट्स टाइम मैनेजमेंट व स्टडी में संतुलन स्थापित करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है।
Credit: iStock
सिंह राशि
जॉब व व्यवसाय में थोड़ी कठिनाई मिलेगी, लेकिन सायंकाल के बाद वह दूर हो जाएगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं।
Credit: iStock
कन्या राशि
आप जिससे भी बात करते हैं उसको आकर्षित कर लेते हैं। यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगी। किसी पुराने मित्र के आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।
Credit: iStock
तुला राशि
जर्नी सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी सपरिवार यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। बिजनेस में पेपर वर्क में थोड़ी सी भी लापरवाही हानिप्रद हो सकती है।
Credit: iStock
वृश्चिक राशि
करियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। कोई नई बिजनेस डील सफल करेगी। लव लाइफ बेहतर रहेगी।
Credit: iStock
धनु राशि
आय व्यय के असंतुलन को लेकर परेशान रहेंगे फिर भी बिजनेस ठीक रहेगा। स्वास्थ्य में लीवर से प्रॉब्लम की समस्या आ सकती है।
Credit: iStock
मकर राशि
अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। जो भी चीज मन या अन्तरात्मा की आवाज करने को मना करे वह कार्य मत करें।
Credit: iStock
कुंभ राशि
जॉब में कुछ कार्य घर से करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे। मित्र हेल्प कर सकते हैं।
Credit: iStock
मीन राशि
जॉब को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। स्टूडेंट्स करियर में अपनी स्टडी पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके टीचर्स का बहुत योगदान रहेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Shubman Gill के मूलांक वाले लोग हर चुनौती को पार कर पाते हैं ऊंचा मुकाम