Sep 5, 2023

Tarot Card Reading: मंगलवार के दिन इन राशियों की लगेगी लॉटरी

Laveena Sharma

मेष

जो बिजनेस प्रोजेक्ट आपको मिलने थे उनमें रुकावटें हैं। युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे। आज सांयकाल रोमांटिक लांग ड्राइव में रहेंगे।

Credit: iStock

वृष

बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। गाय को पालक व गुड़ खिलाएं।

Credit: iStock

Happy Krishna Janmashtami 2023

मिथुन

रुका हुआ धन प्राप्त होगा। किसी उच्चाधिकारी के सपोर्ट को लेकर खुश रहेंगे। आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी लेकिन वाद विवाद की संभावना भी है।

Credit: iStock

कर्क

छात्र करियर पर फोकस करें तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे। लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है। आप घर में गार्जियन से अपने विवाह की बात करें।

Credit: iStock

सिंह

आप अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। सही दिशा में कार्य करें। मन को एकाग्र करने के लिए योग व ध्यान का आलम्ब लें। जॉब में पद परिवर्तन संभव है।

Credit: iStock

कन्या

सार्थक दिशा में कार्य करें। यह कार्य ही आपको सफल करेगा। धार्मिक अनुष्ठान का संकल्प पूर्ण हो जाएगा। छात्र सफल रहेंगे। उनका करियर अति उत्तम रहेगा।

Credit: iStock

तुला

लव लाइफ की रोमांटिक यात्रा आपके मन को अवसाद व तनाव से मुक्त रखेगी। अनियमित दिनचर्या हानिप्रद हो सकती है। भगवान विष्णु जी की पूजा करें व अन्न का दान करें।

Credit: iStock

वृश्चिक

बिजनेस को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा। मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा।

Credit: iStock

धनु

जॉब को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। लव पार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें।

Credit: iStock

मकर

आप एक आत्मबल के धनी व्यक्ति हैं। अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। भगवान विष्णु जी की उपासना आपकी सहायता करेगी।

Credit: iStock

कुम्भ

स्टूडेंट्स स्टडी में टाइम मैनेजमेंट का ख्याल न रखना प्रॉब्लम दे सकता है। परिवार में घरेलू विवाद हो सकता है।

Credit: iStock

मीन

पिता का चरण स्पर्श करके ही घर से बाहर निकलें। लव लाइफ में तनाव संभावित है। प्रेम में असत्य व संशय से बचें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: बाल गोपाल को सपने में देखने का मतलब, क्या कहते हैं कान्हा के Dreams

Find out More