Aug 5, 2023

BY: Medha Chawla

​Tarot Card Reading 5 Aug 2023: देखें मेष से मीन राशि तक का आज का राशिफल

​मेष टैरो राशिफल

आज कई रुके कार्य बनेंगे। जॉब को आनंदपूर्वक करें। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें, आपका करियर भी महत्वपूर्ण है।

Credit: iStock

​वृषभ टैरो राशिफल

आज का दिन मंगलमय व धार्मिक कार्यों में संलग्नता का है। व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स मिलने की संभावना है।

Credit: iStock

​मिथुन टैरो राशिफल

जॉब के लिए समय थोड़ा संकट वाला है। अगर आप जमीन में धन का निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा।

Credit: iStock

​कर्क टैरो राशिफल

जॉब से संबंधित कार्यों से बाहर जा सकते हैं। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।

Credit: iStock

​सिंह टैरो राशिफल

आप जॉब में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे। मित्रों की सहायता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं।

Credit: iStock

​कन्या टैरो राशिफल

जॉब में कुछ बढ़े हुए दायित्व को लेकर थोड़ा परेशान होंगे। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।

Credit: iStock

​तुला टैरो राशिफल

​जॉब में कुछ बढ़े हुए दायित्व को लेकर थोड़ा परेशान होंगे। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।

Credit: iStock

वृश्चिक टैरो राशिफल

कहीं दूर धार्मिक यात्रा का मन होगा। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। घर में परिवार का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। ऐसा करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।

Credit: iStock

​धनु टैरो राशिफल

बीपी व शुगर के पेशेंट डिस्टर्ब रह सकते हैं। घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें। गाय को पालक या हरा चारा खिलाएं।

Credit: iStock

​मकर टैरो राशिफल

बिजनेस बेहतर होगा। गृह क्लेश से बचें। सबको सम्मान दें। हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। शिवलिंग को गंगा जल अर्पित करें।

Credit: iStock

​कुंभ टैरो राशिफल

छात्र करियर को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। बिजनेस में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीके से हल करें।

Credit: iStock

​मीन टैरो राशिफल

जॉब को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। व्यवसाय में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे, जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Tarot Horoscope: टैरो से जानें किस राशि वाले आपके नहीं बन सकते दोस्त

ऐसी और स्टोरीज देखें