Aug 5, 2023
BY: Medha Chawlaआज कई रुके कार्य बनेंगे। जॉब को आनंदपूर्वक करें। युवा लव लाइफ में इमोशन से बचें, आपका करियर भी महत्वपूर्ण है।
Credit: iStock
आज का दिन मंगलमय व धार्मिक कार्यों में संलग्नता का है। व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स मिलने की संभावना है।
Credit: iStock
जॉब के लिए समय थोड़ा संकट वाला है। अगर आप जमीन में धन का निवेश करना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा।
Credit: iStock
जॉब से संबंधित कार्यों से बाहर जा सकते हैं। लव लाइफ में तनाव आ सकता है। शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का जलाभिषेक करें।
Credit: iStock
आप जॉब में किसी विशेष बात को लेकर तनाव में रहेंगे। मित्रों की सहायता मिलेगी। लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाएं।
Credit: iStock
जॉब में कुछ बढ़े हुए दायित्व को लेकर थोड़ा परेशान होंगे। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।
Credit: iStock
जॉब में कुछ बढ़े हुए दायित्व को लेकर थोड़ा परेशान होंगे। लव लाइफ सुंदर व अट्रैक्टिव रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।
Credit: iStock
कहीं दूर धार्मिक यात्रा का मन होगा। मन आध्यत्मिक उन्नयन से आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा। घर में परिवार का सहयोग लाभप्रद रहेगा। हनुमान जी के मंदिर जाएं व उनकी 03 परिक्रमा करें। ऐसा करने से कार्य बाधा समाप्त होती है।
Credit: iStock
बीपी व शुगर के पेशेंट डिस्टर्ब रह सकते हैं। घर में तुलसी को जल समर्पित कर उसके पत्ते को भगवान विष्णु जी को सपर्पित करें। गाय को पालक या हरा चारा खिलाएं।
Credit: iStock
बिजनेस बेहतर होगा। गृह क्लेश से बचें। सबको सम्मान दें। हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी। शिवलिंग को गंगा जल अर्पित करें।
Credit: iStock
छात्र करियर को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। बिजनेस में किसी भी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट को क्रमबद्ध तरीके से हल करें।
Credit: iStock
जॉब को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे। व्यवसाय में अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे, जिसमें आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स