वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र की हैं सुष्मिता सेन, कुछ ऐसी होती है इन लोगों की Love Life

Nov 19, 2022

By: लवीना शर्मा

19 नवंबर है सुष्मिता सेन की बर्थ डेट

मिस इंडिया से लेकर लेकर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

Credit: sushmita-sen-indtagram

सुष्मिता सेन की कुंडली

सुष्मिता सेन वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में जन्मी हैं। इस राशि और नक्षत्र के लोग स्वभाव से स्वतंत्र, जिद्दी, मेहनती, बातूनी और महत्वाकांक्षी होते हैं।

Credit: sushmita-sen-indtagram

बहुत गुणी होते हैं ये लोग

इस राशि और नक्षत्र में जन्मे लोग सुन्दर और मनमोहक छवि वाले होते हैं। इनका व्यक्तित्व किसी राजा के समान ओजपूर्ण और पराक्रमी होता है।

Credit: sushmita-sen-instagram

धन की नहीं होती कमी

इन लोगों के पास धन की कभी कमी नहीं होती। ये कड़ी मेहनत करके अच्छा धन बनाने में सफल रहते हैं।

Credit: sushmita-sen-instagram

प्यार के प्रति समर्पित होते हैं

ये लोग अपने प्यार के प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं और बदले में वो अपने पार्टनर से भी इसी समर्पण की उम्मीद करते हैं।

Credit: sushmita-sen-instagram

लव लाइफ में रहती है उथल-पुथल

इनके रिलेशन बनते बिगड़ते रहते हैं। इनके लाइफ में एक से ज्यादा लव रिलेशन होने के आसार रहते हैं।

Credit: sushmita-sen-instagram

इन्हें महंगी चीजें खरीदने का होता है शौक

ये लोग महंगी चीजें खरीदना पसंद करते हैं। ये लग्जरी लाइफ जीते हैं। इनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती।

Credit: sushmita-sen-instagram

इन चीजों में होती है रूचि

कलात्मक विषयों के प्रति इनकी अधिक रूचि होती है। सामाजिक कार्यों में भी ये बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Credit: sushmita-sen-instagram

गुस्से में खो देते हैं आपा

इनका गुस्सा काफी तेज होता है। ये कई बार गुस्से में अपना ही नुकसान कर लेते हैं। इसलिए इन्हें इससे बचना चाहिए।

Credit: sushmita-sen-instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शनि देव की 3 सबसे प्रिय राशियां, देखें क्या आपकी राशि भी है इनमें

ऐसी और स्टोरीज देखें