May 16, 2023

पुखराज के उपरत्न 'सुनहला' के फायदे, जानें किन राशियों को करना चाहिए धारण

लवीना शर्मा

सुनहला बृहस्पति को करता है मजबूत

​'सुनहला' पुखराज का उपरत्न है। ये कुंडली में बृहस्पति ग्रह को मजबूत करता है।

Credit: iStock

पुखराज का उपरत्न है सुनहला

दरअसल पुखराज रत्न काफी महंगा होता है जिस कारण इसे हर कोई धारण नहीं कर सकता। ऐसे में इसकी जगह सुनहला धारण करने की सलाह दी जाती है। ये पुखराज जितना ही प्रभावी होता है।

Credit: iStock

धन संबंधी दिक्कतें दूर करता है सुनहला रत्न

इस रत्न को धारण करने से मान-सम्मान बढ़ता है। धन संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं।

Credit: iStock

परीक्षा में दिलाता है सफलता

अगर कोई व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो उसे पुखराज रत्न धारण करना चाहिए।

Credit: iStock

सुनहला इन राशियों को करना चाहिए धारण

गुरु की राशि धनु और मीन वालों के लिए ये रत्न पहनना सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। इसके अलावा मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु जातक भी इसे धारण कर सकते हैं।

Credit: iStock

किस दिन करना चाहिए धारण

इस रत्न को गुरुवार के दिन धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Credit: iStock

सुनहला रत्न को धारण करने से पहले करें ये काम

एक तांबे के पात्र में गाय का कच्चा दूध, गंगाजल, घी, शहद और तुलसी की कुछ पत्तियां डाल लें। इसके बाद इसमें रत्न डाल दें।

Credit: iStock

फिर इस विधि से करें धारण

अब 'ऊँ ग्रां ग्रीं ग्रूं गुरुवे नमः' मंत्र की एक माला जाप करें। फिर रत्न को जल से निकाल कर गंगाजल से धो लें और उसे साफ कपड़े से पोंछ लें। फिर इसे दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में पहन लें।

Credit: iStock

इस धातु में करें धारण

इस बात का ध्यान रखें कि सुनहला रत्न को सोने या फिर अष्टधातु की अंगूठी में ही जड़वाएं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये 10 चमत्कारी पौधे आपको बना देंगे धनवान

Find out More