राजस्थान के इस मंदिर में होती है Bullet की पूजा, मोटर साइकिल पूजने आते हैं भक्त

कुलदीप राघव

May 20, 2023

कहां है ये मंदिर

जोधपुर से पाली जाते वक्त पाली से लगभग 20 किलोमीटर जोधपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे एक मंदिर बना है।

Credit: TN-Navbharat-Digital

बुलेट बाइक की पूजा

ये मंदिर है ओम बन्ना मंदिर, जिसमें किसी देवी-देवता की नहीं बल्कि बुलेट बाइक की पूजा होती है।

Credit: TN-Navbharat-Digital

किसकी है ये बाइक

इस बुलेट का नंबर है RNJ 7773, जोकि ओम बन्ना यानी ओम सिंह राठौर की बाइक है।

Credit: TN-Navbharat-Digital

मंदिर की कहानी

पाली शहर के पास ही स्थित चोटिला गांव के ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के पुत्र ओम बन्ना की वर्ष 1988 में अपनी इसी बुलेट से गांव लौटते समय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। ​

Credit: TN-Navbharat-Digital

ऐसा था हादसा

जिस स्थान पर मंदिर है, वहां ओम बन्ना की बाइक ट्रक से भिड़ गई थी और फिर सड़क पर स्थित पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि ओम बन्ना की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

Credit: TN-Navbharat-Digital

बाइक हो गई गायब

ओम बन्ना के एक्सिडेंट के बाद पुलिस यहां से उनका शव और बाइक थाने ले गई। लेकिन अगली सुबह बाइक थाने से गायब हो गई और दुर्घटना वाली जगह पाई गई।

Credit: TN-Navbharat-Digital

बाइक को जंजीरों में बांधा

पुलिस फिर से बाइक को थाने ले आई लेकिन अगली सुबह बाइक थाने में फिर नहीं था। खोज करने पर बाइक फिर से दुर्घटना वाली जगह मिली। इसके बाद पुलिस ने बाइक को थाने में जंजीर से बांध दिया गया और इसकी निगरानी की गई।

Credit: TN-Navbharat-Digital

फिर हुआ चमत्कार

लोग देख रहे थे और जंजीरों में बंधी बाइक खुद-ब-खुद स्टार्ट हुई और जंजीरे तोड़ती हुई घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिसवालों ने बाइक को ओम बन्ना के घ पर खड़ा कर दिया लेकिन घर से भी बाइक घटनास्थल पर पहुंच गई।

Credit: TN-Navbharat-Digital

अब बन चुका है मंदिर

इसके बाद बाइक को घटनास्थल पर चबूतरा बनाकर खड़ा कर दिया गया। वह ऐसा स्थान था जहां रोज कोई ना कोई दुर्घटना होती थी लेकिन ओम बन्ना का स्थान बनने के बाद वहां दुर्घटनाएं बंद हो गईं। अब यहां लोग सफल यात्रा की कामना करने आते हैं और पूजा करते हैं।

Credit: TN-Navbharat-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में इस दिशा में लगाएं शीशा, धन-दौलत की नहीं रहेगी कमी

ऐसी और स्टोरीज देखें