Apr 30, 2023

BY: Deepak Pokharia

सोमवार के दिन भूल से भी न करें ये गलतियां, नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ शंकर

सोमवार के दिन न पहने काला कपड़ा

सोमवार के दिन भगवान शंकर की की पूजा करते समय कभी भी काला वस्त्र धारण न करें।

Credit: istock

भगवान शिव पर न चढ़ाएं केतकी का फूल और तुलसी

सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा में केतकी का फूल और तुलसी नहीं चढ़ाया जाता है।

Credit: istock

भगवान शिव को न चढ़ाएं नारियल का पानी

सोमवार के दिन भोलेनाथ को नारियल चढ़ाना शुभ है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें नारियल का पानी न चढ़ाएं।

Credit: istock

शिवलिंग या शिव की मूर्ति पर न लगाएं कुमकुम का टीका

शिवलिंग या शिव की मूर्ति पर कुमकुम का टीका कभी ना लगाएं। आपको इसकी जगह चंदन या भस्म लगानी चाहिए।

Credit: istock

न करें किसी भी तरह का गलत काम

सोमवार के दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं तो आपको किसी भी तरह का गलत काम या अनैतिक काम नहीं करना चाहिए।

Credit: istock

भोजन में न खाएं ये चीजें

सोमवार के दिन भोजन में बैंगन, सरसों का साग, काला तिल, मसालेदार सब्जी और कटहल इत्यादि का सेवन न करें।

Credit: istock

शिवलिंग पर न लगाएं रोली व सिंदूर की तिलक

शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर की तिलक नहीं करना चाहिए। शिवलिंग पर हमेशा चंदन का ही तिलक करें।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सपने में दिख जाए किन्नर तो क्या है इसका मतलब

ऐसी और स्टोरीज देखें