2023 में 22 साल बाद इस राशि पर शुरू होने जा रही है शनि की साढ़ेसाती

Dec 27, 2022

लवीना शर्मा

शनि का राशि परिवर्तन 2023

शनि नए साल के पहले ही महीने में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। 17 जनवरी 2023 में शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।

Credit: google

कुंभ में कब तक रहेंगे शनि देव

शनि अपनी प्रिय राशि कुंभ में 29 मार्च 2025 तक विराजित रहेंगे। इसके बाद मीन में प्रवेश कर जायेंगे।

Credit: google

शनि साढ़ेसाती 2023 किस पर होगी शुरू?

शनि साढ़ेसाती 2023 मीन राशि वालों पर शुरू हो जाएगी। इस राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा।

Credit: google

22 साल बाद हो रहा है ऐसा

ज्योतिष अनुसार मीन राशि वालों पर 22 साल बाद शनि साढ़ेसाती लगने जा रही है।

Credit: google

मीन वालों पर कब तक रहेगी साढ़ेसाती?

इस राशि पर शनि साढ़ेसाती 17 अप्रैल 2030 तक रहेगी। जब शनि वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तब इन्हें साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।

Credit: google

मीन वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव?

वैदिक ज्योतिष अनुसार तुला, मकर, कुंभ, मीन और धनु राशि वालों के लिए शनि साढ़ेसाती की दशा उतनी कष्टदायी नहीं होती। इसलिए मीन जातकों पर साढ़ेसाती का उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Credit: google

2023 में और किस पर रहेगी साढ़ेसाती?

नए साल में मीन के अलावा कुंभ और मकर राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती रहेगी।

Credit: google

किन राशियों पर रहेगी शनि ढैय्या

नए साल में कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी।

Credit: google

किन्हें साढ़ेसाती और शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति?

नए साल में धनु वालों को साढ़ेसाती से तो मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी।

Credit: google

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए साल में घर ले आएं ये 7 मूर्तियां, बदल जाएगी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें