Dec 27, 2022
लवीना शर्माशनि नए साल के पहले ही महीने में अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। 17 जनवरी 2023 में शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
Credit: google
शनि अपनी प्रिय राशि कुंभ में 29 मार्च 2025 तक विराजित रहेंगे। इसके बाद मीन में प्रवेश कर जायेंगे।
Credit: google
शनि साढ़ेसाती 2023 मीन राशि वालों पर शुरू हो जाएगी। इस राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा।
Credit: google
ज्योतिष अनुसार मीन राशि वालों पर 22 साल बाद शनि साढ़ेसाती लगने जा रही है।
Credit: google
इस राशि पर शनि साढ़ेसाती 17 अप्रैल 2030 तक रहेगी। जब शनि वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे तब इन्हें साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी।
Credit: google
वैदिक ज्योतिष अनुसार तुला, मकर, कुंभ, मीन और धनु राशि वालों के लिए शनि साढ़ेसाती की दशा उतनी कष्टदायी नहीं होती। इसलिए मीन जातकों पर साढ़ेसाती का उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Credit: google
नए साल में मीन के अलावा कुंभ और मकर राशि वालों पर शनि साढ़ेसाती रहेगी।
Credit: google
नए साल में कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या रहेगी।
Credit: google
नए साल में धनु वालों को साढ़ेसाती से तो मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी।
Credit: google
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स