लवीना शर्मा
Dec 1, 2022
नए साल में यानी 17 जनवरी 2023 में शनि अपनी सबसे पसंदीदा राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। ये शनि की स्वराशि भी है। इस राशि के लोगों पर शनि की विशेष कृपा रहती है।
Credit: Times Now Digital
29 मार्च 2025 तक शनि देव अपनी प्रिय राशि कुंभ में रहेंगे इसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे।
Credit: Times Now Digital
शनि जब भी राशि बदलते हैं तो इसका सभी राशि वालों के जीवन पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है। किसी पर साढ़े साती शुरू हो जाती है तो किसी पर शनि ढैय्या।
Credit: Times Now Digital
नए साल में मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। मकर वालों पर साढ़े साती का आखिरी चरण, कुंभ वालों पर दूसरा चरण और मीन वालों पर पहला चरण रहेगा।
Credit: Times Now Digital
शनि साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी माना जाता है। क्योंकि इस दौरान साढ़े साती अपने चरम पर होती है। 2023 में ये चरण कुंभ राशि वालों पर रहेगा।
Credit: Times Now Digital
नए साल में कुंभ राशि वाले रिस्क भरे काम से सावधान रहें। वाद-विवादों से दूरी बनाकर रखें। किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें। अपने काम से काम रखें। वाहन सावधानी से चलाएं।
Credit: Times Now Digital
17 जनवरी 2023 में धनु राशि के जातक पूरे साढ़े सात साल बाद साढ़े साती से मुक्त हो जायेंगे। शनि की दशा से मुक्त होते ही आपके अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे।
Credit: Times Now Digital
नए साल में कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या रहेगी जबकि मिथुन और तुला जातक इससे मुक्त हो जायेंगे।
Credit: Times Now Digital
शनि को मजबूत करने का आसान उपाय है शनि चालीसा। जिसका जाप आप हर शनिवार करेंगे तो आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी जरूर करें।
Credit: Times Now Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स