Oct 14, 2022
2022 में धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। इन राशियों पर 17 जनवरी 2023 तक शनि की ये दशा रहेगी।
इस साल 17 जनवरी तक मकर, धनु और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। फिर शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे। इस दौरान धनु वालों को मुक्ति मिल जाएगी। 17 जनवरी के बाद से मकर, कुंभ और मीन जातक शनि साढ़े साती की चपेट में रहेंगे।
इस पूरे साल मकर, कुंभ और मीन वालों पर रहेगी शनि साढ़े साती।
29 मार्च 2025 तक मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। इसके बाद से कुंभ, मीन के साथ मेष वाले भी इसकी चपेट में आ जायेंगे। मकर वालों को 29 मार्च को ही शनि की इस दशा से मुक्ति मिल जाएगी।
इस पूरे साल कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी।
3 जून 2027 तक कुंभ, मीन और मेष वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। इसके बाद कुंभ वाले शनि साढ़े साती से मुक्त हो जायेंगे। फिर साल के अंत तक मीन, मेष के साथ वृषभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।
इस पूरे साल मीन, मेष और वृषभ वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।
8 अगस्त 2029 तक मीन, मेष और वृषभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। इसके बाद मीन जातक शनि साढ़े साती से मुक्त हो जायेंगे। 8 अगस्त से लेकर इस साल के अंत तक मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।
मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी।
मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी।
31 मई 2032 तक मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। इसके बाद मेष जातक शनि की इस दशा से मुक्त हो जायेंगे। फिर 31 मई से लेकर साल के अंत तक वृषभ, मिथुन और कर्क वालों पर शनि की ये दशा बनी रहेगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स