कुलदीप राघव
Dec 3, 2022
शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं और उन्हें न्याय का देवता कहा जाता है।
Credit: I-Stock/Instagram
जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या रहती है उन पर शनि कड़ी नजर रखते हैं।
Credit: I-Stock/Instagram
2023 की शुरुआत में शनि मकर राशि से निकलकर अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन दिसंबर में कुछ राशियों को शनि परेशान करेंगे।
Credit: I-Stock/Instagram
दिसंबर के पूरे महीने में शनि स्वराशि मकर में रहेंगे और वह अपनी सीधी चाल चलेंगे।
Credit: I-Stock/Instagram
दिसंबर में शनि के मकर राशि में रहने के दौरान 5 राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या चलेगी।
Credit: I-Stock/Instagram
दिसंबर महीने में मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी। इसके अलावा कुंभ, मकर और धनु राशि पर शनि की साढ़े साती रहेगी।
Credit: I-Stock/Instagram
इन पांच राशियों के लोग गलत आचरण न करें और लोगों की मदद करें। पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
Credit: I-Stock/Instagram
इन पांच राशियों के जातक काली तिल, चमड़े के जूते, उड़द, काले कपड़े, कंबल आदि का दान करें। दिव्यांग लोगों की सहायता करें।
Credit: I-Stock/Instagram
पूरे दिसंबर महीने में इन पांचों राशियों के जातकों को बहुत संभलकर रहने की जरूरत है।
Credit: I-Stock/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स