दिसंबर में इन राशि वालों को शनि की 'क्रूर' नजर करेगी परेशान

कुलदीप राघव

Dec 3, 2022

न्याय के देवता

शनि देव कर्मों के अनुसार फल देते हैं और उन्हें न्याय का देवता कहा जाता है।

Credit: I-Stock/Instagram

शनि की नजर

जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या रहती है उन पर शनि कड़ी नजर रखते हैं।

Credit: I-Stock/Instagram

कुछ राशि को परेशानी

2023 की शुरुआत में शनि मकर राशि से निकलकर अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं लेकिन दिसंबर में कुछ राशियों को शनि परेशान करेंगे।

Credit: I-Stock/Instagram

दिसंबर का हाल

दिसंबर के पूरे महीने में शनि स्वराशि मकर में रहेंगे और वह अपनी सीधी चाल चलेंगे।

Credit: I-Stock/Instagram

5 राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या

दिसंबर में शनि के मकर राशि में रहने के दौरान 5 राशियों पर साढ़े साती और ढैय्या चलेगी।

Credit: I-Stock/Instagram

ये हैं पांच राशियां

दिसंबर महीने में मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी। इसके अलावा कुंभ, मकर और धनु राशि पर शनि की साढ़े साती रहेगी।

Credit: I-Stock/Instagram

करें ये उपाय

इन पांच राशियों के लोग गलत आचरण न करें और लोगों की मदद करें। पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Credit: I-Stock/Instagram

दान से मिलेगा फल

इन पांच राशियों के जातक काली तिल, चमड़े के जूते, उड़द, काले कपड़े, कंबल आदि का दान करें। दिव्‍यांग लोगों की सहायता करें।

Credit: I-Stock/Instagram

संभलकर उठाएं कदम

पूरे दिसंबर महीने में इन पांचों राशियों के जातकों को बहुत संभलकर रहने की जरूरत है।

Credit: I-Stock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Meen Rashifal 2023: मीन वाले सावधान, 2023 हो सकता है भारी!

ऐसी और स्टोरीज देखें